देश के पांच राज्‍यों में सिमटे कोरोना से मौत के 82 प्रतिशत मामले, 56 प्रतिशत मरीज सिर्फ तीन राज्‍य में

देश के पांच राज्‍यों में सिमटे कोरोना से मौत के 82 प्रतिशत मामले, 56 प्रतिशत मरीज सिर्फ तीन राज्‍य में

सुमन कुमार

महाराष्‍ट्र में कोरोना के मामले 50 हजार की संख्‍या पार कर गए हैं। पूरे देश में कोरोना के मामले डेढ़ लाख की ओर बढ़ रहे हैं। पूरे देश के कुल कोरोना मामलों का 36 प्रतिशत अकेले महाराष्‍ट्र में है। इसके अलावा तमिलनाडु और गुजरात को भी जोड़ दिया जाए तो पूरे देश के 56 प्रतिशत मरीज इन्‍हीं तीन राज्‍य में सिमटे हुए हैं। इसी प्रकार देश में कोरोना के कुल मौतों का 82 प्रतिशत हिस्‍सा देश के सिर्फ पांच राज्‍यों महाराष्‍ट्र, गुजरात, मध्‍य प्रदेश, बंगाल और दिल्‍ली में सिमटा हुआ है।

देश में क्‍या है मरीजों की स्थिति

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार सोमवार सुबह तक भारत में कोरोना वायरस के कुल एक्टिव पीड़ितों की संख्या 77103 पर पहुंच गई है। अभी तक 57720 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। आंकड़ों के मुताबिक इस संक्रमण से पूरे देश में 4021 लोगों की मौत हुई है। एक माइग्रेटेड मरीज को मिलाकर देश में कोरोना के कुल कन्‍‍‍‍‍फर्म 138845 मामले हो गए हैं। कुल मरीजों में विदेशी मरीज भी शामिल हैं।

आंकड़ों में देखें पिछले 24 घंटे का हाल

पिछले 24 घंटे के आंकड़े देखें तो देश भर में कोविड19 के 6977 नए मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में 3280 और मरीज कोरोना मुक्‍त घोषित किए गए हैं। इसी अवधि में 154 और मरीजों की कोरोना की वजह से मौत हो गई है। इससे पहले शनिवार को पूरे देश में 6767 नए मरीज सामने आए थे।

देश में कितने टेस्‍ट

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 90 हजार 170 टेस्‍ट हुए हैं। रविवार की सुबह तक देश में कुल 29 लाख 43 हजार 421 टेस्‍ट हुए थे मगर सोमवार की सुबह तक ये आंकड़ा 30 लाख 33 हजार 591 पर पहुंच गया। सोमवार रात तक के आंकड़ों के अनुसार कुल टेस्‍ट की संख्‍या 31 लाख 40 हजार तक पहुंच गई है।

दुनिया के मुकाबले भारत का हाल

सोमवार की रात तक पूरी दुनिया में कोरोना के 55 लाख 52 हजार 716 मरीज थे जिसमें से 23 लाख 29 हजार 913 ठीक हो चुके थे और 3 लाख 48 हजार 095 लोग कोरोना के कारण मौत के आगोश में जा चुके थे। अगर इन आंकड़ों से भारत के आंकड़े मिलाएं तो पूरी दुनिया के कुल मरीजों का करीब 2.5 प्रतिशत मरीज भारत में हैं और पूरी दुनिया के ठीक हो चुके मरीजों में से 2.5 फीसदी भारत के मरीज हैं। मौत के मामले में भारत का आंकड़ा पूरी दुनिया से बहुत बेहतर है और पूरी दुनिया में हुई मौतों में से सिर्फ 1.1 प्रतिशत मौतें भारत में हुई हैं।

पढ़ें- कोरोना वायरस की हर जानकारी और मदद के लिए यहां देखें राज्यवार हेल्पलाइन नंबर

कहां हो रही है ज्‍यादा मौत

रविवार और सोमवार के बीच देश में कोरोना की वजह से जो 154 मौतें रिपोर्ट हुई हैं उसमें से 117 मौतें देश के सिर्फ तीन राज्‍यों में हुई हैं। इनमें से महाराष्‍ट्र में 58, दिल्‍ली में 30 और गुजरात में 29 मौतें हुई हैं। इसके अलावा मध्‍य प्रदेश में 9, तमिलनाडु में 8 और मध्‍य प्रदेश में 6 मौतें दर्ज हुई हैं। यानी कुल 140 मौतें देश के सिर्फ 6 राज्‍यों में हुई हैं।

राज्‍यों का हाल

सोमवार को सामने आए 6977 नए मरीजों में से 9 राज्‍य ऐसे हैं जहां 200 से अधिक नए मरीज पिछले 24 घंटे में सामने आए हैं। इसके अलावा एक अन्‍य राज्‍य में 100 से अधिक नए मरीज सामने आए हैं। इन 10 राज्‍यों में कुल मिलाकर 6072 नए मरीज सामने आए हैं। स्‍वाभाविक रूप से इनमें सबसे ऊपर महाराष्‍ट्र है जहां रिकार्ड 3041 नए मरीज सामने आए हैं। इसके अलावा तमिलनाडु में 765, गुजरात में 392, दिल्‍ली में 508, राजस्‍थान में 286, मध्‍य प्रदेश में 294, उत्‍तर प्रदेश में 251, पश्चिम बंगाल में 208, बिहार में 207 और कर्नाटक में 120 नए मरीज सामने आए हैं।

 

राज्य

कुल मामले

ठीक हो चुके

मौतें

आंध्र प्रदेश

2823

1856

56

अंडमान एंड निकोबार आइलैंड

33

33

0

अरुणाचल प्रदेश

1

1

0

असम

378

55

4

बिहार

2587

702

13

चंडीगढ़ 

238

186

3

छत्तीसगढ़

252

67

0

दादर नगर हवेली

2

0

0

दिल्ली

13418

6540

261

गोवा

66

19

0

गुजरात 

14056

6412

858

हरियाणा

1184

765

16

हिमाचल प्रदेश 

203

63

3

जम्मू एंड कश्मीर 

1621

809

21

झारखंड

370

148

4

कर्नाटक

2089

654

42

केरल

847

521

4

लद्दाख

52

43

0

मध्य प्रदेश 

6665

3408

290

महाराष्ट्र 

50231

14600

1635

मणिपुर

32

4

0

मेघालय

14

12

1

मिजोरम

1

1

0

ओडिशा

1336

550

7

पुडुचेरी

41

12

0

पंजाब

2060

1898

40

राजस्थान

7028

3848

163

सिक्किम

1

0

0

तमिलनाडु

16277

8324

111

तेलांगना

1854

1090

53

त्रिपुरा

191

165

0

उत्तराखंड

317

58

3

उत्तर प्रदेश 

6268

3538

161

वेस्ट बंगाल

3667

1339

272

राज्यों को पुन: सौंपे जा रहे मामले

2642

 

 

भारत में कुल मामले

138845

57721

4021

 

इसे भी पढ़ें-

दुनियाभर में 52 लाख से ज्यादा मामले, 3 लाख से ज्यादा मौतें हुईं, जानिए भारत में कितनी पहुंची संख्या

Disclaimer: sehatraag.com पर दी गई हर जानकारी सिर्फ पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। किसी भी बीमारी या स्वास्थ्य संबंधी समस्या के इलाज के लिए कृपया अपने डॉक्टर की सलाह पर ही भरोसा करें। sehatraag.com पर प्रकाशित किसी आलेख के अाधार पर अपना इलाज खुद करने पर किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति की ही होगी।